सोने में निवेश Gold ETF

बाजार में पुराने तरीके से सोना खरीदने के बदले Gold ETF गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से हो सकते हैं बहुत से लाभ. Detail of Gold ETF in Hindi.

सोने में निवेश Gold ETF गोल्ड ईटीएफ :  हमारे देश में सोने में निवेश को बहुत पसंद किया जाता है. चाहे पढ़े लिखे नौकरीपेशा को ऑफिस में बोनस मिले या किसान की फसल से आय हो. निवेश के लिए सोने को ही चुना जाता है. सोने को हमेशा एक रिस्क फ्री निवेश माना जाता है. अक्सर परिवारों में सोना पीढ़ी दर पीढ़ी उपहार स्वरुप चलता रहता है और कभी बेचा नहीं जाता. मगर जब भी परिवार पर कोई विपदा आती है तो आढ़े वक्त पर यही  सोना काम भी आता है.

                                                               

पारंपरिक तरीके से सुनार के यहाँ से सोना खरीदने का एक आधुनिक विकल्प है Gold ETF गोल्ड ईटीएफ. ETF यानी  Exchange Traded Fund एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड.

Gold ETF गोल्ड ईटीएफ एक फण्ड होता है जो कि निवेशकों के लिए उनके पैसे का सोने में निवेश करता है. आप Gold ETF गोल्ड ईटीएफ में दस ग्रामएक ग्राम या आधा ग्राम में भी निवेश कर सकते है. सोने के दाम के साथ साथ Gold ETF गोल्ड ईटीएफ के दाम भी घटते बढ़ते जाते हैं. इसे आप अपने ब्रोकर या म्यूचुअल फंड हाउस से खरीद सकते हैं.

आपके द्वारा खरीदे हुए Gold ETF गोल्ड ईटीएफ यूनिट आपके डीमैट खाते में जमा होते हैं. जब भी इन्हें भुनाना हो तो आप अपने गोल्ड ईटीएफ की कीमत के बराबर नकदी ले सकते हैं. कुछ Gold ETF गोल्ड ईटीएफ स्कीम्स में आपको मैच्योरिटी के समय बराबर कीमत का सोना लेने का विकल्प भी मिल सकता है.

Gold ETF गोल्ड ईटीएफ के फायदे

खरीदने में आसान :  गोल्ड ईटीएफ को आप घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैआपको गोल्ड खरीदने के लिए सुनार के पास जाने की आवश्यकता नहीं है.

रखने में आसान : गोल्ड ईटीएफ आपके डीमैट एकाउंट में पड़ा रहता है और इसके गुम या चोरी होने का कोई रिस्क नही है. सोने के रख रखाव का कोई झंझट नहीं रहता है.

 

बहुत कम चार्जेज : फिजिकल गोल्ड के मुकाबले इलेक्ट्रोनिक गोल्ड खरीदने और बेचने में बहुत कम चार्जेज लगते हैं जबकि फिजिकल गोल्ड खरीदने और बेचने में  ज्यादा चार्जेज लगते हैं.

शुद्धता की गारंटी : फिजिकल गोल्ड खरीदने में शुद्धता की गारंटी मिलना मुश्किल हो जाता है जबकि इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड फिजिकल नहीं होता तो उसमें मिलावट की कोई आशंका ही नहीं होती.

SIP की सुविधा : यदि आप भारी मात्रा में एक साथ सोना नहीं खरीद सकते तो Gold ETF गोल्ड ईटीएफ के जरिए हर माह एक निश्चित राशि में गोल्ड खरीद सकते हैं इससे SIP कहते हैं. इस प्रकार आप एक या आधा ग्राम सोना प्रति माह भी खरीद सकते हैं. मासिक आय वालों के लिए सोने में निवेश का यह बेहतरीन तरीका है.

कम मात्रा में खरीद :  गोल्ड ईटीएफ आप एक ग्राम अथवा आधा ग्राम के यूनिट में भी खरीद सकते हैं. मगर फिजिकल गोल्ड कम मात्रा में लेकर एकत्र करना असुविधाजनक हो सकता है.

तो सोने में निवेश करना है तो  Gold ETF गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आधुनिक तरीका अपनाइए और उसे डीमैट खाते में रख निश्चिन्त हो जाइए.

                                                                  S.M.R

                                                      Share Marke Research

                                                           STOCK BROKER

                     Open Dmat & Trading Account Contact-8103335544/7999700095

 

Comments

Popular posts from this blog

EPS in Hindi कैसे गिनें प्रति शेयर आय

शेयर क्या होते हैं Shares in Hindi

कैसे समझें तिमाही नतीजे Understanding Quarterly Results in Hindi