Market Capitalization अथवा बाजार पूंजीकरण क्या है?
इसे Market Cap या बाजार पूँजी भी कह सकते हैं. इसे
कंपनी द्वारा कुल जारी शेयरों की संख्या को प्रति शेयर बाजार भाव से गुना करके
प्राप्त किया जा
सकता है. यदि
एक कंपनी ने दस
दस रुपये कीमत के एक लाख शेयर जारी किये हैं तो कंपनी की पूँजी हुई दस लाख
रुपये. अब यदि इस कंपनी के एक शेयर की बाजार में कीमत साठ रु है तो कंपनी की Market
Cap या बाजार पूँजी साठ लाख होगी.
बाजार पूँजी = कुल बकाया शेयर X
प्रति
शेयर बाजार भाव
1,00,000 X रु 60
= रु
60,00,000
अब यदि इस कंपनी में प्रमोटरों का
हिस्सा 40 % है
और पब्लिक का हिस्सा 60% है
तो इस कंपनी में फ्री फ्लोट फैक्टर होगा 0.6 . यानि इंडेक्स की गणना के लिए इस कंपनी
के बाजार पूँजी का 60% हिस्से
का ही असर माना जाएगा.
इस प्रकार से पूरे इंडेक्स का
free float market capitalization निकाला
जाता है और उसे इंडेक्स विभाजक (index divisor) से विभाजित कर दिया जाता है. यह इंडेक्स
विभाजक 1978-1979 के
आधार वर्ष की बाजार पूँजी में हुई बढ़त पर आधारित होता है.
मान लीजिये आधार वर्ष में बाजार पूँजी थी
50000 और जिस दिन का
इंडेक्स गिनना है उस दिन की बाजार पूँजी है 12000000 है तो इंडेक्स विभाजक होगा 100/50000 और इंडेक्स की गणना होगी 12000000
x 100/50000 = 24000.
यह मेरी कोशिश थी Sensex in
Hindi में समझाने की.
उम्मीद है कि आपको
समझ आ गया होगा कि
सेंसेक्स क्या है और इसे कैसे गिनते हैं. यदि आपको सेंसेक्स के बारे में कुछ जानकारी होगी
तो शेयर बाजार Share Market के
काम को
समझने में आसानी होगी.
Comments
Post a Comment